Bihar Student Credit Card Yojana 2021
ADMISSION PROVIDER is the best option to make dream bright in the field of Admission in Top Colleges and Universities.
Contact No -9135800500
स्टूडेंट क्रेडिट का 86544 छात्र छात्राओं को पहुंचा योजना का लाभ
योजना के माध्यम से बिहार में पढ़ रहे छात्रों को ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है जिसके माध्यम से वह लगभग ₹400000 तक की राशि की निकासी अपनी शिक्षा के लिए कर सकते हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत कई बच्चों को लाभ प्राप्त हुआ है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 86544 छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए ऋण प्रदान किया गया है। जिसके लिए सरकार द्वारा ₹1086 करोड़ रुपए की राशि अगस्त 2020 तक खर्च की गई है।
- इस योजना के माध्यम से प्रदेश के गरीब बच्चे ऋण प्राप्त करके आर्थिक तंगी की चिंता किए बिना अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे। यदि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बिहार का स्थाई निवासी तथा 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
- इस बात की घोषणा विधान पार्षद सदस्य नीरज कुमार द्वारा की गई है।
- उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में 33% आरक्षण छात्राओं के लिए सरकार द्वारा किया गया है।
Contact No -9135800500
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत जिन्होंने बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से अपनी इंटरमीडिएट / 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है ।और वह उच्च शिक्षा जैसे स्नातक ,बीए ,बीएससी आदि में उच्चा शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सरकार द्वारा 4 लाख रूपये तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा ।
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के तहत छात्र छात्राओं लोन लेने के लिए किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा ।
- इस योजना का लाभ राज्य के उन छात्रों को होगा जो मूल रूप से गरीब पृष्ठभूमि से हैं और अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए उत्सुक है।
- इस लोन में शिक्षण संस्थानों का शुल्क साथ में खाने पीने पाठ्य सामग्री से सम्बंधित खर्चे शामिल होंगे।
- राज्य के छात्र छात्राओं को इस योजना के तहत आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा कर और उनका जीवन स्तर ऊपर उठेगा। स्टूडेंट्स बिहार क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए इसका आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत, राज्य सरकार 10 + 2 पासआउट छात्रों 0% ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण प्रदान करती है |
42 कोर्स के लिए उठा सकते हैं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च
शिक्षा प्रदान करने में बहुत लाभकारी साबित हो रहा है। इस कार्ड के माध्यम
से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक मदद सरकार की ओर से
प्राप्त कर पा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रेजुएशन, एमबीए एवं अन्य
कोर्स के बच्चों को ऋण प्रदान किया जाता है। जिससे कि वह उच्च शिक्षा
प्राप्त कर सकें।
For More Details Contact Us:- +91-9473332444
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कोर्स लिस्ट
- बीए, बीएससी, बी कॉम
- बीसीए, बीएससी आईटी, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस
- बीएससी कृषि
- बीएससी लाइब्रेरी साइंस
- बीएससी, बीएचएमसीटी, बीटेक, होटल मैनेजमेंट
- होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा
- बीटेक, बीई, बीएससी
- बीएससी नर्सिंग
- बैचलर आफ फारमेसी
- बीवीएमएस
- बीएएमएस
- बीयूएमएस
- बीएचएमएस
- बीडीएस
- जीएनएम
- बैचलर आफ मॉस कम्यूनिकेशन
- बीएससी इन फैशन टेक्नालाजी
- बैचलर आफ आर्किटेक्चर
- बीपीएड
- बीएड
- एमएससी, एमटेक
- बैचलर आफ फिजियोथेरेपी
- बैचलर आफ आक्यूपेशनल थेरेपी
- डिप्लोमा इन फूड प्रोसे¨सग, फूड प्रोडक्शन
- डिप्लोमा इन फूड एंड विवरेज सर्विस
- बीए, बीएससी, बीएड, इंटीग्रेटेड कोर्स
- बीबीए
- बीएफए
- डिप्लोमा इन फूड, न्यूट्रीशियन, डाइटेटिक्स
- एमबीबीएस
- बीएल, एलएलबी
- आलिम
- शास्त्री
- बीटेक, बीई, (राज्य स्तरीय शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा में नामांकित)
For More Details Contact Us:- +91-9473332444
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
- विद्यार्थी जिस शिक्षण संस्थान से पड़ा हो वो राज्य या केंद्र सरकार सम्बंधित नियामक एजेंसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो ।
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी को सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी या व्यवसाहिक कार्यकर्मो को लिए ऋण दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के विधार्थी 12 वी पास होना चाहिए ।
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 के दस्तावेज़
- आवेदक /आवेदिका का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट
- उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाण-पत्र
- विद्यार्थी, माता-पिता और गांरटर में से सभी के 2-2 फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का आय प्रमाण-पत्र
- आवेदनकर्ता का और उसके सह आवेदनकर्ता के दो फोटोग्राफ
- बैंक अकाउंट पासबुक
- माता-पिता के बैंक खाते का छह महिनें का स्टेटमेंट
- मोबाइल नंबर
- आवदेक का पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदालात पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंसे आदि)
Contact No - +91-9135800500
2 Comments
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThanks for sharing such an informative post! For students aiming to pursue a rewarding career in healthcare, Akansha Nursing is an excellent option. Known as one of the Top Nursing Institutes in Delhi & NCR, the institute offers professional programs like the ANM Nursing Course in Delhi and the GNM Nursing Course in Delhi. With a blend of experienced faculty, hands-on training, and strong placement support, Akansha Nursing ensures that students gain the knowledge, confidence, and practical skills needed to thrive in the medical field. For those passionate about serving society through healthcare, this institute is the perfect place to start a promising nursing career.
ReplyDelete